Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश की चेतावनी, गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे बंद

Last Updated 18 Jul 2023 10:06:05 AM IST

भारी बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी झरझर गाड़ के पास मलबा आने से अवरूद्ध है। इस संबंध में एनएच बड़कोट को अवगत करा दिया गया है।


मनेरी डैम के पास एक टेंपो भी पलट गया है। गनीमत रही की उस समय टैंपो में कोई नहीं बैठा था। वरना कोई हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि प्रदेश में अभी भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी से अधिक भारी बारिश का रेड और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

साथ ही प्रदेश भारी बारिश के कारण प्रदेश की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।इसके अलावा बरसाती नदी, नाले, भी उफान पर चल रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के लिए पहले ही निर्देश दे दिए गया है।
 

आईएएनएस
उत्तरकाशी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment