कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन

Last Updated 13 Jun 2021 01:13:34 PM IST

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हृदयेश कांग्रेस हाईकमान के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने दिल्ली आई थीं।


कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश (फाइल फोटो)

यहां उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन गया। वह 80 वर्ष की थीं।

वह उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता और हल्द्वानी से विधायक थीं। वह कई कांग्रेस सरकारों का हिस्सा रही और यूपी विधान परिषद की सदस्य भी रह चुकी हैं।

उन्होंने उत्तराखंड सदन में अंतिम सांस ली, जहां वह एक बैठक के लिए दिल्ली पहुंचने के बाद रह रही थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन पर दुख जताया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "डॉ इंदिरा हृदयेश जी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे थीं। उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई और उनके पास समृद्ध प्रशासनिक अनुभव भी था। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

ऐजेंसी
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment