न्यायमूर्ति आलोक वर्मा बने उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आलोक वर्मा स्थायी न्यायाधीश बनाए गए हैं। मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
न्यायमूर्ति आलोक वर्मा बने उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश |
मुख्य न्यायाधीश की अदालत में आयोजित सादे समारोह में सर्वप्रथम रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने राष्ट्रपति के हस्ताक्षरों से जारी वारंट एवं केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना पढ़ी।
उसके बाद मुख्य न्यायाधीश द्वारा न्यायमूर्ति वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा समेत हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश मौजूद रहे।
न्यायमूर्ति वर्मा को मई 2019 में उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया था। वे इससे पूर्व कई जिलों के जिला न्यायाधीश एवं प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय के पद पर सुशोभित रहे। उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं दीं।
| Tweet |