एनटीपीसी की पनबिजली परियोजना को हुआ 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान

Last Updated 08 Feb 2021 04:31:02 PM IST

केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले के रेणी क्षेत्र में आई विकराल बाढ से एनटीपीसी की निर्माणाधीन 480 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड परियोजना को लगभग 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।


यहां तपोवन में क्षतिग्रस्त बैराज क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अभी नुकसान का ठीक-ठीक आंकलन करने में समय लगेगा लेकिन अनुमानित 1,500 करोड़ रुपये के लगभग परियोजना को नुकसान हुआ है।

क्षतिग्रस्त तपोवन-विष्णुगाड परियोजना के पूरा होने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि पहले इस परियोजना के पूरे होने की समय सीमा 2028 तय की गई थी लेकिन अब यह कब होगा यह आंकलन करने के बाद ही तय हो पायेगा।

आपदा के कारण परियोजना को हुए नुकसान को देखते हुए उसे रद्द किए जाने की आशंका के बारे में सिंह ने कहा कि इसे रोके जाने की कोई योजना नहीं है और यह फिर से शुरू किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि तपोवन में सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना और अन्य एजेंसियों की मदद से कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि हादसे में लापता लोगों में यहां काम करने वाले स्थानीय लोगों के साथ बाहरी प्रदेशों के कामगार भी थे

भाषा
तपोवन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment