सरकार नहीं, व्यवस्था बदलें लोग: अन्ना

Last Updated 16 Apr 2013 06:32:02 PM IST

समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि लोगों को 2014 के लोकसभा चुनाव में केन्द्र में सरकार बदलने की बजाय व्यवस्था को बदलने के बारे में सोचना चाहिए.


हज़ारे ने कहा व्यवस्था बदलें लोग (फाइल फोटो)

हज़ारे रुड़की में लोगों की एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

हजारे की जनतंत्र यात्रा मंगलवार 16 अप्रैल को उत्तराखंड में प्रवेश की. शहर के सुभाष नगर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा, ‘‘हर पांच साल बाद हम सरकार बदलने के बारे में सोचते हैं लेकिन इस बार :2014 के आम चुनाव में पर हमें व्यवस्था बदलने के बारे में सोचना चाहिए.’’

पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के साथ मौजूद हजारे ने लोगों से कहा कि वे अपने वोट के मूल्य को समझे और शपथ लें कि वे भ्रष्ट लोगों को नहीं चुनेंगे जो देश में बढ़े हुए भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘विदेशों में जमा काले धन को वापस लाना जरूरी है लेकिन व्यवस्था को बदलना भी कम जरूरी नहीं है, जहां लोग बेधड़क होकर काले धन को सफेद कर रहे हैं.’’
   
हजारे ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा, ‘‘आपके पास कुंजी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इस बार आम चुनाव में वोट डालने जायें तो इसे थोड़ा घुमा दें और देखिये फिर क्या होता है. न केवल व्यवस्था बदलेगी बल्कि पूरा देश ही बदल जायेगा.’’

पूर्व सेना प्रमुख जनरल सिंह ने लोगों से कहा कि यदि उन्हें व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाना है तो उन्हें अपनी सोच बदलनी होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘देश बदलने के लिए सोच बदलिये.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment