उत्तरकाशी को जोड़ने वाला आखिरी पुल भी टूटा, एक व्यक्ति की मौत
उत्तरकाशी के तिलोथ पुल की दीवार क्षतिग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई है और एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए.
उत्तरकाशी को जोड़ने वाला आखिरी पुल भी टूटा, एक व्यक्ति की मौत (फाइल फोटो) |
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें उपचार के लिए हेलीकाप्टर के जरिये देहरादून भेजा गया है.
बुधवार प्रात: करीब 11 बजे अचानक पैदल पुल की दीवार गिर गई, जिससे पुल पर पैदल चल रहे पांच लोग नदी में जा गिरे.
यह हादसा देखकर एप्रोच दीवार के कार्य में लगे मजदूर और आस-पास के लोग नदी में गिरे लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े. इतने में आपदा प्रबंधन की टीम और आईटीबीपी के जवान भी मौके पर पहुंच गये.
उन्होंने नदी में गिरे लोगों को बाहर निकाला. बाद में घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया.
हादसे में मनोज शाह (32) पुत्र कुशला निवासी उदालका ने अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया. हादसे में घायल कुशला देवी (38) पत्नी राम भजन सेमवाल, राम भजन (40) पुत्र देवी प्रसाद निवासी मुखबा, गढ़वाल राइफल्स में कार्यरत अनूप गौड़ (34) पुत्र रामकृष्ण, किशन सिंह पुत्र चतर सिंह ग्राम तिलोथ बैंड निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुशला देवी और उसके पति राम भजन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हेलीकाप्टर के जरिये देहरादून भेजा गया है.
कुछ लोग घटना के समय दस लोगों के पुल पर चलने की बात कह रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने इस बात से इनकार करते हए पांच लोगों के ही चलने की बात कही है.
जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि हादसे में पांच लोग नदी में गिर गये थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Tweet |