मथुरा में रिफाइनरी में धमाका, 10 लोग घायल

Last Updated 13 Nov 2024 01:39:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रिफाइनरी में ब्लास्ट होने से करीब 10 लोग बुरी तरह से झुलस गये। धमाके की आवाज करीब एक किमी दूर तक सुनी गई। सभी को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।


मथुरा में रिफाइनरी में धमाका, 10 लोग घायल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात करीब आठ बजे शटडाउन फाइनल के बाद प्लांट शुरू करने के दौरान यह हादसा हुआ। एबीयू प्लांट में फर्नेस फटने से धमाके के साथ आग लग गई। आग में झुलसने करीब 10 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए हायर सेंटर पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार, एक महीने से अधिक समय के शटडाउन के बाद प्लांट शुरू होते ही रिफाइनरी प्लांट में बड़ा ब्लास्ट हो गया। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसे फिर से चालू किया गया था।

संभावना है कि इसमें लीकेज रह गया हो सकता है। फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। बताया जा रहा है कि घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर भी शामिल है। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment