Barsana Holi Incident: बरसाना के राधा रानी मंदिर में रेलिंग टूटने से हुए हादसे में 25 श्रद्धालु घायल
Barsana Holi Incident: उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना में राधा रानी मंदिर (Radha Rani Mandir) में लड्डू होली (Laddu Holi) के आयोजन के दौरान भारी भीड़ के कारण रेलिंग टूटने से हुए हादसे में 25 श्रद्धालु घायल हो गए।
बरसाना के राधा रानी मंदिर में हादसा |
मंदिर के एक पुजारी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि शनिवार शाम को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से मंदिर की सीढ़ियों पर लगी रेलिंग उनका दबाव नहीं झेल सकी और वह टूट गयी।
इससे कई श्रद्धालु नीचे गिर पड़े जिससे भगदड़ मच गयी। इस घटना में 25 श्रद्धालु घायल हो गए।
ये श्रद्धालु कई घंटों से मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ का दबाव बढ़ने का एक कारण यह भी था कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु लड्डू लूटने में लगे थे।
पुजारी ने बताया कि घायल श्रद्धालुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनमें से एक को केडी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा चार को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
इस घटना में एक महिला की मौत की भी खबर आई थी लेकिन जिला प्रशासन ने उसे गलत करार दिया है।
उसका कहना है कि महिला की मौत का इस घटना से कोई संबंध नहीं है।
| Tweet |