मायावती ने जयंती पर कांशीराम को किया याद, BSP चीफ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी संदेश भी दिया

Last Updated 15 Mar 2024 09:38:35 AM IST

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बसपा मुखिया मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा कि परमपूज्य बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण के बाद लम्बे समय तक तिरस्कृत व बिखरे पड़े दलित समाज के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के कारवां को देश की राजनीति में नई मजबूती व बुलंदी देने का युगपरिवर्तनीय कार्य करने वाले मान्यवर कांशीराम जी को उनके 90वें जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।
 


उन्होंने आगे लिखा कि बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर उसके अनवरत संघर्ष के जरिए यूपी में सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके ’बहुजन समाज’ हेतु ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक तरक्की’ का जो मिशनरी लक्ष्य उन्होंने प्राप्त किया, वह ऐतिहासिक एवं अतुलनीय है। इसके लिए वे बहुजन नायक बने व अमर हो गए।

मायावती ने कहा कि उनकी विरासत, संघर्ष व कारवां को पूरे तन, मन, धन के सहयोग से आगे बढ़ाने का संकल्प जारी रखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बीएसपी का अच्छा प्रदर्शन ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह समतामूलक समाज की स्थापना व महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के विरुद्ध भी योगदान होगा।

इसके अलावा बसपा नेता आकाश आनंद और अखिलेश यादव ने भी कांशीराम को याद किया। अखिलेश यादव ने लिखा- दलितों, वंचितों एवं शोषितों को अधिकार दिलाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि.


 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment