Noida में बोनी कपूर भूटानी के साथ बनाएंगे फिल्म सिटी
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र (Yamuna Expressway Industrial Development Authority Area) में प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी को बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी विकसित करेगी। बेव्यू कंपनी बोनी कपूर की है।
बोनी कपूर |
साथ ही रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप भी सहयोगी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। नोएडा एयरपोर्ट जेवर के बाद फिल्म सिटी के बिडर का चयन होना क्षेत्र के विकास में एक और नीव का पत्थर साबित होगा।
मंगलवार को वित्तीय निविदा खोली गई जिसमें बेव्यू प्रोजेक्टस एलएलपी कंपनी ने 18 प्रतिशत ग्रास रेवेन्यू शेयर की बिड डालकर बाजी मार ली। हालांकि तीन अन्य बिडर कंपनी चार लॉयंस फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड 15.12 प्रतिशत सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने 10.80 प्रतिशत, सुपर कैसेट्स इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड 5.27 प्रतिशत ग्रास रेवेन्यू शेयर का बिड डाला।
संस्था बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने दो अन्य फर्म के साथ कंसरेटियम करते हुए निविदा प्रस्तुत की थी। इसमें बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी का 48 प्रतिशत, परमेश कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड का 26 प्रतिशत तथा नोएडा साइबर पार्क प्रा.लि. का 26 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
पीपीपी गाइड लाइन के अनुसार संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत वित्तीय निविदा को पीपीपीबीईसी कमेटी की संस्तुति समेत कमेटी ऑफ सेक्रेटरी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद कमेटी ऑफ सेक्रेटरी की संस्तुति को मंत्रिपरिषद के समक्ष अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।
मंत्रिपरिषद के अनुमोदन के बाद अधिकतम बोली लगाने वाली संस्था को चयनित बिडर के रूप में लैटर ऑफ अवार्ड जारी कर दिया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित की जाएगी।
इसमें 220 एकड़ में वाणिज्यिक व 780 एकड़ में औद्योगिक उपयोग की भूमि है। पहले फेज में 230 एकड़ में फिल्म सिटी के विकास के लिए ई टेंडर जारी किए गए थे। बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी व रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप ने सबसे बड़ी 18 प्रतिशत रेवेन्यू शेयरिंग की बोली लगाकर बाजी मार ली है।
| Tweet |