एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करता है काशी तमिल संगमम

Last Updated 18 Dec 2023 08:52:04 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां दूसरे काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों में राष्ट्र राजनीतिक परिभाषा है लेकिन भारत आध्यात्मिक आस्था से जुड़ा है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

गंगा तट पर बने नमो घाट पर तमिलनाडु से आये प्रतिनिधियों के बीच हरहर महादेव, वडक्कम काशी, वडक्कम के उद्घोष के साथ अपने भाषण की शुरूआत करने वाले प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष शुरू होने के बाद से ही इस आयोजन में लाखों लोग जुड़ रहे हैं जिनमें छात्र, कलाकार,साहित्यकार, प्रोफेशनल शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘ काशी तमिल संगमम अविरल प्रवाह है जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को लगातार मजबूत कर रहा है।’ काशी और तमिलनाडु के रिश्तों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यह भावनात्मक भी है और रचनात्मक भी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी तमिल संगमम की तर्ज पर गंगा पुष्करलु- काशी तेलगु संगमम और सौराष्ट्र- तमिल संगमम का भी आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि अब राजभवनों में भी दूसरे राज्यों के स्थापना दिवस मनाये जा रहे हैं जिससे एक दूसरे को विभिन्न संस्कृतियों को जानने का मौका मिल रहा है।

देश की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के अपनी सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जब नये संसद भवन का उद्घाटन हुआ तो उसमें संगोल की स्थापना की गयी जो 1947 में सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बना था।

उन्होंने कहा कि जी20 आयोजन के दौरान भारत की विविधता को देखकर दुनिया भी चकित थी।

समयलाइव डेस्क
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment