योगी सरकार ने कई जिलों के डीएम बदले, देखिए तबादला सूची

Last Updated 30 Sep 2023 12:16:14 PM IST

योगी सरकार ने यूपी में कई बड़े प्रशासनिक फेरबदल कर दिये हैं। यूपी के कई जिलों के जिलाधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये गये हैं।


यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

जारी तबादला सूची के अनुसार झांसी, फतेहपुर, बरेली, बाराबंकी और महराजगंज के डीएम बदल दिये गए हैं।

महाराजगंज से हटाकर 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

2015 बैच के आईएएस अनुनय झा को महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है, वे नगर आयुक्त मथुरा थे।

सुलतानपुर का जिलाधिकारी खाद्य विभाग की निदेशक कृतिका ज्योत्सना को बनाया गया है।

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बनाया गया है।

झांसी के डीएम पद से हटाकर 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं दूसरी ओर फतेहपुर का नया जिलाधिकारी ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक इंदुमती को नियुक्त किया गया है।

झांसी का जिलाधिकारी अविनाश कुमार को बनाया गया है। चित्रकूट धाम मंडल का प्रभारी आयुक्त की जिम्मेदारी कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को दी गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथि सेन शर्मा दिया गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम को नियुक्त किया गया है।

बता दें कि प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज को जो वर्तमान में पद है, के साथ व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment