अखिलेश ने की Maneka Gandhi के Iskcon बयान की आलोचना

Last Updated 28 Sep 2023 04:09:45 PM IST

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस्कॉन के खिलाफ भाजपा सांसद मेनका गांधी के आरोपों को "घृणित" बताया है और इसे समाज में दुश्मनी फैलाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया है।


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव

मेनका गांधी के आरोप कि 'इस्कॉन' देश का सबसे बड़ा धोखेबाज़ है जो 'कसाइयों को गाय बेचता है,' के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश ने कहा कि "लोगों के मन में सवाल है कि बीजेपी नेता समाज में वैमनस्य क्यों और किसके खिलाफ फैलाना चाहते हैं।" इस्कॉन पर आरोप एक बड़ी साजिश का संकेत हैं।

गौरतलब है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा सांसद मेनका गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है: "इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) देश में सबसे बड़ा धोखा है।" आंध्र प्रदेश में इस्कॉन गौशाला की अपनी यात्रा को याद करते हुए मेनका ने कहा कि उन्हें वहां एक भी बछड़ा या ऐसी गाय नहीं मिली, जो दूध न देती हो। उन्होंने आरोप लगाया इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है।

इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने मेनका के बयान को "अप्रमाणित" बताया है। "सबसे पहले, भाजपा ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर राधा स्वामी सत्संग समुदाय को निशाना बनाया। अब भाजपा वाले भगवान कृष्ण के उपासक पर गायों को कसाइयों को बेचने का आरोप लगा रहे हैं। इन घृणित आरोपों से दुनिया भर में इस्कॉन के अनुयायी आहत हैं। अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार को इसे स्पष्ट करना चाहिए, क्योंकि यह मुद्दा किसी विशेष राज्य या देश से संबंधित नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी छवि से भी जुड़ा है क्योंकि भगवान कृष्ण की भावना को समर्पित इस्कॉन दुनिया भर में फैला हुआ है।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment