उमेश पाल मामले में UP STF को बड़ी कामयाबी, एक लाख रुपये का इनामी वांटेड सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

Last Updated 28 Sep 2023 01:56:56 PM IST

मारे गए विधायक अशरफ के बहनोई सद्दाम को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम था।


सद्दाम पर उमेश पाल की हत्या से पहले बरेली जेल में बंद अशरफ और अन्य शूटरों के बीच मुलाकात कराने का आरोप था।

कुछ दिन पहले सद्दाम की दुबई में फोटो वायरल हुई थी और एसटीएफ उस पर नजर रख रही थी।

एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि सद्दाम को पूछताछ के लिए बरेली लाया जाएगा।

फरवरी में प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार चल रहा था।

अशरफ और उनके भाई अतीक अहमद की इस साल अप्रैल में प्रयागराज में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment