IGL की Pipe Line में लगी आग, अवैध तरीके से निकाली जा रही थी गैस

Last Updated 03 Aug 2023 05:40:08 PM IST

ग्रेटर नोएडा में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई। आईजीएल की एक पाइप लाइन में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ी घटना टल गई।


IGL की Pipe Line में लगी आग

फायर विभाग के अधिकारी ने बताया कि अवैध तरीके से आईजीएल की पाइप लाइन से गैस चोरी की जा रही थी। जिसके कारण गैस लीक हो रही थी और आग लगी। इस चोरी का आईजीएल के अधिकारियों को भी पता नहीं था। उन्हें इस बारे में सूचित किया गया है और सप्लाई बंद कराई गई।

इस घटना में एक बाइक जलकर राख हो गई। गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 2:58 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा के साइट - 5 में आईजीएल की पाइप लाइन फट गई है। जिससे बहुत तेज आग निकल रही है। सूचना के बाद तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया गया। वहां पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

जब छानबीन की गई तो पता चला कि आईजीएल की पाइप लाइन से अवैध तरीके से गैस चोरी की जा रही थी, जिसकी सूचना आईजीएल के कर्मचारियों को भी नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन, एक बाइक जलकर राख हो गई। जब तक आग अन्य गाड़ियों तक पहुंचती, उस पर काबू पा लिया गया।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment