गुजरात के साबरमती जेल से चला अतीक का काफिला यूपी में दाखिल हुआ
उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। ताजा खबर मिलने तक अतिक का काफिला यूपी में प्रवेश कर चुका है।
अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना, मध्यप्रदेश पहंचा काफिला |
अतीक को 28 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया जायेगा, जहां उमेश पाल के अपहरण मामले में निर्णय सुनाया जाएगा।
राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनरों की 24 फरवरी को की गयी हत्या के मामले में अतीक व उसके परिवार समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड अतीक है।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा में रविवार को दोपहर में जानकारी दी कि अतीक को साबरमती जेल से यहां लाने के लिए एक आईपीएस के नेतृत्व में तीन एसीपी और 40 पुलिसकर्मियों का दस्ता वहां पहुंचा।
प्रयागराज ले जाए जाने से पहले अहमदाबाद में साबरमती केंद्रीय जेल से बाहर निकलने के बाद माफिया अतीक अहमद ने आशंका जताई कि उसकी हत्या की जा सकती है।
| Tweet |