पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, 1780 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

Last Updated 24 Mar 2023 10:18:57 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह काशीवासियों को 1780 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।


पीएम मोदी तकरीबन पांच घंटा काशी में रहेंगे। सुबह तकरीबन 10 बजे लालबहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

प्रधानमंत्री सबसे पहले विश्व टीबी दिवस पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 'वन वल्र्ड टीबी समिट' पर आधारित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वह संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को तकरीबन 1780 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे।

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के अनुसार प्रधानमंत्री के हाथों तकरीबन 200 करोड़ के 20 प्रोजेक्ट का लोकार्पण होगा। इसमें एयरपोर्ट पर एटीसी टॉवर, कारखियांव में पैक हाउस का निर्माण, अंतर गृह परिक्रमा पथ, पुलिस लाइन की बैरक और स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं समेत अन्य कार्य शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी 1500 करोड़ से ज्यादा की नौ बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे, नमामि गंगे से प्रस्तावित भगवानपुर एसटीपी, सिगरा स्टेडियम के फेज 2 और 3 का कार्य, पेयजल स्कीम, भरथरा पीएचसी, एलईडी पैकेट यूनीपोल, फ्लोटिंग जेट्टी व चेंजिंग रूम, सेवापुरी में स्थापित एचपीएल बॉटलिंग प्लांट जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment