डबल इंजन की सरकार से अखिलेश को क्यों लगता है डर : सिद्धार्थनाथ

Last Updated 20 Aug 2021 11:29:28 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोडवेज बस की फोटो पर किए गए ट्वीट पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि यह कितनी हास्यास्पद स्थिति है कि जिसकी खुद की साइकिल कबाड़ हो चुकी है उसे डबल इंजन के सरकार की चिंता सताए जा रही है।


उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

शुक्रवार को जारी एक बयान में सरकार के प्रवक्ता ने अखिलेश यादव से पूछा है कि क्या आपको कभी दूसरों का कुछ अच्छा भी दिखता है? कभी दूसरों के बारे में कुछ अच्छा भी सोचते हैं? क्या आपको लगता है कि जो आप सोचते हैं, वही बाकी लोग भी सोचते हैं? आपको डबल इंजन की सरकार से इतना डर क्यों लगता है? उन्होंने सपा प्रमुख को नसीहत देते हुए कहा कि डबल इंजन की गाड़ी की सवारी सुरक्षित होती है। पलटने का खतरा नहीं के बराबर होता है। दरअसल डबल इंजन की सरकार के चौतरफा रिकॉर्ड परफॉर्मेंस से आप बौखला गए हैं।

सिद्धार्थनाथ ने सपा प्रमुख पर पलटवार करते हुए कहा कि साइकिल और डबल इंजन की सरकार में कोई तुलना ही नहीं। वह भी ऐसी साइकिल जो 2017 में ही पंचर हो गई। अब तो वह कबाड़ हो चुकी है। लोग बताते हैं कि उसका हैंडिल आपके (अखिलेश यादव) परिवार के किसी और सदस्य के पास है। कबाड़ हो चुकी पंचर और बिना हैंडिल की साइकिल आगामी चुनाव में चलने से रही। यह आप भी बखूबी जानते हैं। यह सुनिश्चित हार आपको पच नहीं रही।
 

 

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment