17 अगस्त से यूपी विधानसभा का सत्र
Last Updated 02 Aug 2021 09:29:47 PM IST
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होगा।
![]() 17 अगस्त से यूपी विधानसभा का सत्र |
सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा सत्र के लिए सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, जो एक सप्ताह तक चलने की संभावना है।
हाल के पंचायत चुनावों में हिंसा और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर राज्य सरकार से सवाल करने के लिए विपक्ष तैयार होने के साथ सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है।
सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट लाने के अलावा जनसंख्या नियंत्रण पर एक विधेयक भी पेश कर सकती है।
| Tweet![]() |