यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का स्वास्थ्य 'अस्थिर', राज्यपाल आनंदीबेन ने SGPGI पहुंचकर लिया हाल-चाल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत 'अस्थिर' बनी हुई है । उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया है।
|
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बीमार सिंह से मिलने मंगलवार दोपहर एसजीपीजीआई पहुंचीं।
अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, "कल्याण सिंह की हालत अस्थिर है। विशेषज्ञ सलाहकारों द्वारा उनके क्लीनिकल मापदंडों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सांस ना लेने के कारण उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया है।"
बयान में कहा गया है कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम), कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी के वरिष्ठ फैकल्टी उनके स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
बयान में कहा गया है कि एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान सिंह के इलाज की रोजाना निगरानी कर रहे हैं।
एसजीपीजीआई के बयान के मुताबिक, राज्यपाल पटेल ने मंगलवार दोपहर कल्याण सिंह से भेंट की और उनका कुशलक्षेम पूछा। राज्यपाल ने संस्थान के डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और नीम बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था।
| Tweet |