यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सांस लेने में तकलीफ

Last Updated 19 Jul 2021 01:44:40 PM IST

संक्रमण की शिकायत के बाद लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराए गए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।


कल्याण सिंह को सांस लेने में तकलीफ (फाइल फोटो)

चिकित्सक लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हैं।      

एसजीपीजीआई की ओर से सोमवार को जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शनिवार शाम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कल्याण सिंह की ‘ऑक्सीजन थेरेपी’ शुरू की गई। सांस लेने में तकलीफ और बढने पर रविवार शाम से उन्हें ‘नॉन इनवेसिव वेंटीलेशन‘ पर रखा गया है।      

बयान के मुताबिक पीसीएम, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडॉक्रिनलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान भी नियमित रूप से उनके इलाज की निगरानी कर रहे हैं।      

गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याणंिसह को गत चार जुलाई को संक्रमण और बेहाशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में चल रहा था।      
 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment