यूपी के आईपीएस अधिकारी के कथित ट्वीट पर विवाद
उत्तर प्रदेश में 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव बंसवाल उनके प्रोफाइल से पोस्ट किए गए एक ट्वीट के बाद विवादों में आ गए हैं, जिसमें कहा गया है कि वह एक साल के लिए गैर-कैडर आईपीएस पद पर रहे हैं।
यूपी के आईपीएस अधिकारी के कथित ट्वीट पर विवाद |
हालांकि, रविवार को आईपीएस का ट्वीट और अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया गया।
एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और गौरव बंसवाल ने पूर्व में उनका ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, मामले की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को गौरव बंसवाल के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कटाक्ष के तौर पर लिखा गया, आज मैंने यूपी में नॉन कैडर पोस्ट पर एक साल पूरा कर लिया।
ट्वीट को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को भी टैग किया गया था, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि चंद घंटों बाद ही वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया और गौरव ने अपने ट्विटर हैंडल को भी डिएक्टिव कर दिया। वह करीब एक वर्ष से डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम के पद पर तैनात हैं।
A 2014 batch IPS officer, Gaurav Banswal, has landed in controversy after a tweet posted from his profile said that he has stayed on a non-cadre IPS post for one year.
— IANS Tweets (@ians_india) June 21, 2021
However, on Sunday, the tweet and the account of the IPS was deactivated. pic.twitter.com/tDu8fYuPJa
गौरव बंसवाल पहले कानपुर और कुशीनगर में एएसपी और बाद में हाथरस में एसपी के पद पर तैनात थे।
| Tweet |