ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया की कैमिकल फैक्ट्री लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने पाया काबू

Last Updated 08 Jun 2021 10:48:14 AM IST

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित एक कैमिकल कंपनी में मंगलवार की सुबह आग लग गई। 2 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।


सूचना पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची । 2 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। मंगलवार की सुबह कंपनी में लगी अचानक आग से आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई, सुबह 8 बजकर 20 मिनट में दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

इस भीषण आग में कंपनी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। फिलहाल आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल सका है।

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि, आरएस केमिकल नामक कंपनी में सुबह आग लगी थी। इस कंपनी में थिनर (कैमिकल) का काम होता था। ये काफी ज्वलनशील होता है।

सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद 2 घँटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से किसी जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी करीब 1 हजात स्क्वायर फीट में फैली हुई है।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment