प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- संकट की घड़ी में लोगों को अकेला न छोड़ें

Last Updated 20 May 2021 11:13:05 AM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश की जनता को पेश आ रही दिक्कतों पर चिंता प्रकट की है ।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (file photo)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश की जनता को पेश आ रही दिक्कतों पर चिंता प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वह निजी अस्पतालों में उपचार की कीमतें तय करने, महंगाई पर रोक लगाने और बिजली की दर न बढ़ाने समेत कई जनकल्याणकारी कदम उठाएं।



उन्होंने योगी को पत्र लिखकर यह भी कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर से जो हालात पैदा हुए हैं, उनसे स्पष्ट है कि सरकार की पहले से कोई तैयारी नहीं थी।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान व्यवस्था की ढुलमुल तैयारियों के चलते जनता को असहयनीय पीड़ा झेलनी पड़ी है। अप्रैल-मई में मचे हाहाकार ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार की पहले से कोई तैयारी नहीं थी। कई सारे अनावश्यक नियम और लाल फीताशाही लोगों के लिए मुश्किलों का पहाड़ लेकर आए।’’

प्रियंका ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया, ‘‘ईमानदारी और मेहनत से खाने-कमाने वाले लोगों को इन मुश्किल हालात में उनके हाल पर छोड़ देने की बजाय आज जरूरत इस बात की है कि आपकी सरकार आगे बढ़कर कुछ जनकल्याणकारी कदम उठाए जिससे लोगों को परेशानियों से थोड़ी राहत मिल सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इलाज के लिए लोग कर्ज ले रहे हैं। ऐसे में निजी अस्पतालों में इलाज की जनहितैषी कीमतें तय हों ताकि लोगों को आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े। जिन लोगों से जरूरत से ज्यादा पैसा वसूला गया है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।’’

प्रियंका ने सुझाव दिया, ‘‘महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोए कदम उठाए जाएं और बिजली की दर न बढ़े क्योंकि जनता पहले ही बहुत त्रस्त है। व्यापारियों और दुकानदारों को तत्काल राहत दी जाए ।’’

पत्र में, उन्होंने स्कूल फीस के मुद्दे पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार को माता-पिता, शिक्षकों और स्कूलों को राहत देनी चाहिए।

प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा था, "उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा जारी पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी के दौरान मरने वाले 1,621 शिक्षकों की सूची को नकारते हुए यूपी की एक असंवेदनशील सरकार कह रही है कि मरने वाले शिक्षकों की संख्या महज तीन थी। शिक्षकों को जीवित रहते हुए उचित सुरक्षा उपकरण और उपचार नहीं मिला और अब सरकार मृत्यु के बाद उनका सम्मान भी छीन रही है।"

इससे पहले भी, प्रियंका गांधी ने महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने के लिए भाजपा पर निशाना साधा था।

उसने कहा था कि राज्य में जो हो रहा है वह मानवता के खिलाफ अपराध से कम नहीं है।


 

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment