यूपी में अब हर संडे लॉकडाउन

Last Updated 17 Apr 2021 08:43:37 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा। मास्क नहीं पहनने पर पहली बार में 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।


यूपी में अब हर संडे लॉकडाउन

राज्य सरकार ने सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। केवल स्वच्छता संबंधी और आपातकालीन सेवाएं ही संचालित होंगी।
 

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की

रोकथाम से संबंधित कायरे में पिछले वर्ष विधायक निधि बहुत उपयोगी सिद्ध हुई थी और इस वर्ष भी कोविड केयर फंड की नियमावली के अनुरूप विधायकों की अनुशंसा पर उनकी निधि का उपयोग कोविड प्रबंधन में किया जा सकता है।
 

तो 10,000 लगेगा जुर्माना : उन्होंने निर्देश दिया कि अगर किसी व्यक्ति को पहली बार बिना मास्क पहने पकड़ा जाए तो उस पर 1,000 रुपए जुर्माना लगाया जाए। अगर वह व्यक्ति दूसरी बार पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए।


भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment