कोरोना से पत्रकार के निधन पर अखिलेश ने शोक व्यक्त किया
कोरोना से वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद ‘सच्चे‘ के निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद ‘सच्चे‘ |
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद ‘सच्चे‘, समाजवादी पार्टी के नेता रोहित शुक्ला के बड़े पिता राजा राम शुक्ला और हरदोई समाजवादी चिकित्सा सभा के जिलाध्यक्ष आर.सी. चन्द्रा के बड़े भाई श्री रामचन्द्र विश्वकर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
श्री सच्चे कोरोना संक्रमित हो गए थे। वे ‘जदीद अमल‘ के सम्पादक थे।
A senior Lucknow based journalist died of #Covid19 this morning . A few others I know are in hospital . Some of us have relatives who are infected . This is a deadly phase of the pandemic , both physically and mentally .... pic.twitter.com/GREcEseak0
— Alok Pandey (@alok_pandey) April 14, 2021
| Tweet |