उप्र : जेलर की हत्या में शामिल दो लोगों की एनकाउंटर में मौत
Last Updated 04 Mar 2021 02:50:10 PM IST
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज जिले में एक मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को मार गिराया है, जो साल 2013 के तत्कालीन डिप्टी जेलर की हत्या में कथित रूप से शामिल थे।
उप्र : जेलर की हत्या में शामिल दो लोगों की एनकाउंटर में मौत |
ये दोनों मुन्ना बजरंगी गिरोह और कुख्यात शार्पशूटर दिलीप मिश्रा गिरोह के सदस्य थे। बुधवार रात को नैनी के पास स्थित अरिल नामक इलाके में एक मुठभेड़ में दोनों की मौत हो गई।
एनकाउंटर वाले जगह से एक 30 एमएम, एक 90 एमएम के पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है।
दोनों आरोपियों की पहचान वकील पांडे उर्फ राजीव पांडे और एचएस अहमद उर्फ पिंटू के रूप में हुई है।
स्पेशल टास्क फोर्स के सर्किल ऑफिसर नवेंदु सिंह ने कहा, "प्रयागराज के अरिल में हुई मुठभेड़ में मारे गए दो अपराधी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं।"
| Tweet |