एनसीआर में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर

Last Updated 24 Feb 2021 01:08:11 PM IST

गाजियाबाद बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख शहरों में सबसे प्रदूषित शहर रहा।


फाइल फोटो

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रणबोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार बुधवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता 367, ग्रेटर नोएडा का 312, फरीदाबाद का 312, नोएडा का 276, दिल्ली का 256 रहा।

वहीं एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सचूकांक) बागपत में 252, बुलंदशहर में 255, गुरुग्राम में 248, आगरा में 207, बल्लभगढ में 282, भिवानी में 156, मेरठ में 288 रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिला था लेकिन बुधवार को फिर यहां प्रदूषण का स्तर बढ गया।

शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। सीपीसीबी का कहना है कि वायु गुणवत्ता अधिक समय तक ‘अत्यंत खराब’ रहने से सन संबंधी दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।

भाषा
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment