राम मंदिर ट्रस्ट को अब तक दान में मिले 41 करोड़ रुपये

Last Updated 06 Aug 2020 02:34:08 PM IST

अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के निर्माण के शुरू होने से पहले ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने अब तक 41 करोड़ रुपये का दान प्राप्त कर लिया है।


इसमें धर्म गुरुओं द्वारा किए गए दान शामिल नहीं हैं, जिसमें परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती, जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि, बाबा रामदेव और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं जो बुधवार को भूमि पूजन के मौके पर अयोध्या में मौजूद थे।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी के अनुसार, "मंगलवार को जब रोजनामचा को अंतिम बार देखा गया था तब ट्रस्ट में कुल दान 30 करोड़ रुपये थे, मोरारी बापू द्वारा 11 करोड़ रुपये का दान करने के बाद धनराशि बढ़कर 41 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, राशि में बुधवार को किए गए दान शामिल नहीं हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी लोगों ने राम मंदिर के लिए दान किया है।

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment