बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर

Last Updated 05 Mar 2018 10:09:31 AM IST

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के सिकन्दराबाद क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुइभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला.


यूपी में फिर मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे सिरोधन रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बदमाश की शिनाख्त सिकन्दराबाद इलाके के प्राणगढ़ निवासी अमित उर्फ कलुआ की रूप में हुई. उसके ऊपर 20 से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिसमें चार मामलों में वांछित चल रहा था. उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

गौरतलब है कि एक माह पहले अमित ने एक खजांची की रंगदारी न देने के कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ली थी जो आज मुठभेड़ के बाद उससे बरामद हुई. अमित अलीगढ़ में एक ज्वैलर्स की भी हत्या का आरोपी था.

उन्होंने बताया कि पुलिस फरार बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रही है. 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment