Rajasthan By Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर अब तक 39.35% वोटिंग

Last Updated 13 Nov 2024 03:18:43 PM IST

राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।


निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर 'मॉक पोल' के बाद वास्तविक मतदान शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

विभाग के अनुसार अब तक सर्वाधिक 45.4 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। इसके अलावा खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 42.74 प्रतिशत, चौरासी में 40.95 प्रतिशत, सलूम्बर में 40.03 प्रतिशत, देवली उनियारा में 37.78 प्रतिशत, झुंझनू में 35.71 प्रतिशत व दौसा में 32.17 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं। लोग मतदान करने के बाद सेल्फी लेते नजर आए। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए बूथों पर कई गतिविधियां की जा रही हैं। दौसा विधानसभा क्षेत्र में सुबह-सुबह मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी (एसडीएम) को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की घटना भी हुई है।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment