Sachin Pilot ने कहा कि गहलोत के OSD के बयान पर चर्चा करना पार्टी के लिए जरूरी

Last Updated 05 Dec 2023 08:36:35 AM IST

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को पार्टी की हार पर जयपुर और नई दिल्ली, दोनों में गहन चर्चा का आह्वान किया, जिसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी की टिप्पणी भी शामिल है।


पायलट ने टोंक में मीडिया से बातचीत में कहा, मेरा मानना है कि इस हार पर विचार करना जरूरी है। गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के बयान पर उन्होंने कहा, ''मैंने सीएम के ओएसडी का भी बयान देखा है, पार्टी के लिए इस पर भी मंथन करना जरूरी है।

शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''सीएम ने हाईकमान को धोखा दिया, पार्टी को गर्त में पहुंचा दिया।''

उन्होंने गहलोत के समर्थकों द्वारा लगभग विद्रोह करने और विधायकों की समानांतर बैठक आयोजित करने का जिक्र करते हुए कहा, "25 सितंबर की घटना पूरी तरह से प्रायोजित थी।"

रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद टोंक में मौजूद पायलट ने कहा कि उन्होंने टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपनी दूसरी जीत लोगों और कार्यकर्ताओं को समर्पित किया है।

आगामी लोकसभा चुनाव के बारेे में उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से कांग्रेस का कार्यकर्ता रहा हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे हर संभव तरीके से ईमानदारी से निभाऊंगा।"

आईएएनएस
राजस्थान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment