हर्षवर्धन को CM गहलोत की सलाह- वैक्सीन को लेकर गलत बयानबाजी से बचें स्वास्थ्य मंत्री

Last Updated 26 May 2021 01:29:05 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को गलत बयानबाजी से बचना चाहिए।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (file photo)

गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जब देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था तब वह कह रहे थे कि देश में पर्याप्त ऑक्सीजन है।

आज जब देश में वैक्सीन की कमी है तो उनका कहना है कि देश में पर्याप्त एक करोड़ वैक्सीन है।

लेकिन सभी राज्यों को मिलाकर देखें तो एक करोड़ वैक्सीन महज एक दिन में ही खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि गत दो अप्रैल को देशभर में 42 लाख वैक्सीन लगाई गईं थीं लेकिन अब सिर्फ 16 लाख वैक्सीन ही प्रतिदिन लगाई जा रही है।

देश में अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बंद किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री के ऐसे बयानों से आमजन में आक्रोश फैल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह गंगा, यमुना सहित पवित्र नदियों के किनारे शव दफनाई जा रही हैं एवं नदियों में बहाये जा रहे हैं इसका संज्ञान लेकर केन्द्र सरकार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत एसओपी जारी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में इन शवों से संक्रमण फैलने पर महामारी के और ज्यादा फैलने की आशंका हो सकती है।

 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment