देश विदेश में बीकानेर का भुजिया पहुंचाने वाले उद्योगपति अग्रवाल का निधन

Last Updated 24 May 2021 06:49:31 PM IST

देश-विदेश तक राजस्थान में बीकानेर का भुजिया पहुंचाने वाले भीखाराम चांदमल के निदेशक मदनलाल अग्रवाल का सोमवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया।


मदनलाल अग्रवाल

ग्रुप के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि अग्रवाल के निधन पर बीकानेर के उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।

जिसने भी अग्रवाल के आकस्मिक निधन का समाचार सुना सुनकर स्तब्ध रह गया।

अग्रवाल के निधन पर बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल एवं सचिव गौरव माथुर ने गहरा दुख प्रकट करते हुए अग्रवाल के निधन को बीकानेर इंडस्ट्री जगत में अपूर्णीय क्षति बताया।

वार्ता
बीकानेर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment