राजस्थान के 15 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, जयपुर चिड़ियाघर बंद

Last Updated 12 Jan 2021 12:38:42 PM IST

राजस्थान के 33 जिलों में से 15 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। राज्य में 3,000 से अधिक पक्षी इस बीमारी के चलते मारे गए हैं।


राजस्थान के 15 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि (प्रतिकात्मक फोटो)

चार पक्षियों की मौत के बाद जयपुर चिड़िय़ाघर को बंद कर दिया गया है। मंगलवार को अधिकारियों ने ये जानकारी दी। मुख्य वन्यजीव वार्डन मोहनलाल मीणा ने कहा कि चार ब्लैक स्टार्क्‍स और कुछ बतख सोमवार को जयपुर चिड़ियाघर में मृत पाए गए, जिसके बाद चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया। कुछ पक्षी बीमार भी पाए गए। उनके नमूने जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए हैं।

जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, पाली, बारां, कोटा, बांसवाड़ा, सिरोही और प्रतापगढ़ जिलों में बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हुई है। सोमवार को टोंक और करौली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी।

पिछले 24 घंटों में, 264 और कौवे मृत पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कौवों की मौतों की कुल संख्या 2,500 पहुंच गई। राजस्थान में 180 मोर, 190 कबूतर भी मृत पाए गए हैं।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment