अलवर में 1300 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी
सीजीएसटी की सतर्कता टीम ने अलवर में बड़ी कार्रवाई कर 1300 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा उजागर किया है। फर्जी इनवॉयस के जरिए आरोपियों ने करोड़ों रुपए की हेरफेरी की है।
अलवर में 1300 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी |
सीजीएसटी ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मास्टर माइंड संजीव जैन, भास्कर जांगिड़, सुमित दत्ता से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। छापों में 6 फर्जी फमोर्ं का भी खुलासा हुआ है। जिसमें फर्जी आयरन और स्टील की कंपनियों के जरिए यह फर्जीवाड़ा किया गया। जब्त दस्तावेजों से कई अहम खुलासे हो सकते हैं। इन फर्जी कम्पनियों के नाम मैसर्स मोहित मेटल्स, मै. वीटो मचेर्ंटाइल्स, मैसर्स स्विसलाइन इंटरट्रेड है।
केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर की करापवंचन शाखा ने अलवर में छापेमारी कर इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना और तकनीकी मदद से इस छापामारी से प्रदेश में टैक्स चोरी के सबसे बड़े रैकेट का सीजीएसटी ने पर्दाफाश किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने फर्जी इनवॉइस के जरिए सरकार को अरबों रुपए की चपत लगाई गयी है। सीजीएसटी ने मामले में मास्टरमाइंड संजीव जैन, भास्कर जांगिड़, सुमित दत्ता को गिरफ्तार कर आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया है। सीजीएसटी के छापों में 6 फर्जी फर्म का खुलासा हुआ। आरोपियों ने फर्जी आयरन और स्टील की कंपनियों के फर्जीवाड़ा किया।
| Tweet |