Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के वाहन पर आतंकी हमला

Last Updated 27 Feb 2025 07:38:11 AM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित एक गांव में बुधवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि हालांकि सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास हुई इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। 

माना जा रहा है कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर गोलियां चलाईं। 

जंगल को आतंकवादियों के लिए घुसपैठ का पारंपरिक मार्ग माना जाता है। सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की और आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है। 

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। एक अन्य घटना में, सेना के जवानों ने जम्मू के अखनूर सेक्टर के कीरी बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोली चलाई।

भाषा
राजौरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment