तीर्थयात्रियों के लिए वैष्णो देवी बोर्ड ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए की ‘हेलीकॉप्टर कोटा’ की घोषणा

Last Updated 01 Feb 2025 07:40:15 AM IST

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी - SMVDSB) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए एक ‘समर्पित हेलीकॉप्टर कोटा’ सुविधा की शुक्रवार को घोषणा की।


तीर्थयात्रियों के लिए वैष्णो देवी बोर्ड ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए की ‘हेलीकॉप्टर कोटा’ की घोषणा

एसएमवीडीएसबी (SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि तीर्थयात्री सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गईं नयी पहलों के तहत ही इस सुविधा की घोषणा की गई है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शनिवार से कोटा उपलब्ध होगा।

गर्ग ने कहा कि बोर्ड समय-समय पर नयी सुविधाएं शुरू करके और मौजूदा बुनियादी ढांचे को उन्नत करके तीर्थयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक मंच की ओर से लंबे समय से की जा रही मांग के जवाब में यह सुविधा शुरू की गई है।

मंच ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय समिति के साथ बैठक करके एक अलग हेलीकॉप्टर बुकिंग कोटा की मांग की थी।’’

गर्ग ने कटरा में संवाददाताओं को बताया, ‘‘बैटरी कार बुकिंग के लिए भी इसी प्रकार का कोटा लागू किया गया था।’’

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment