'वन नेशन, वन इलेक्शन' देश के लिए जरूरी, सर्वसम्मत समर्थन से बिल होगा पारित : रविंदर रैना

Last Updated 14 Dec 2024 09:43:38 AM IST

जम्मू-कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंदर रैना ने शुक्रवार को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को देश के लिए जरूरी बताया।


रविंदर रैना

रविंदर रैना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा की थी कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के सपने को साकार किया जाएगा। आज उन्होंने उस प्रतिबद्धता को पूरा किया है, जो एक सपने जैसा था।

मोदी सरकार की कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दी है। अब यह विधेयक संसद में पारित हो जाएगा और मुझे विश्वास है कि यह सर्वसम्मत समर्थन से पारित होगा।

भाजपा नेता ने कहा कि सीमा पार से पाकिस्तान में यहां आतंकवाद को बढ़ावा देने की साजिशें रची गई हैं। पिछले 35 साल में पाकिस्तान की बंदूकों ने जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त अत्याचार किए हैं।

हालांकि जम्मू और कश्मीर अब इस जुल्म को नहीं सह सकता, अब हम सभी हिंदुओं, मुस्लिमों, सिखों और ईसाइयों को एकजुट होकर अपनी सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों का समर्थन करना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार राज्य की 150 साल पुरानी दरबार मूव परंपरा को फिर से बहाल करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जिन्होंने जम्मू के साथ अन्याय किया, वे ही इसको बंद करने के लिए जिम्मेदार हैं।

उन्होंने हर तरह से जम्मू के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने जम्मू के नक्शे के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जबकि वे महाराजा का सम्मान करने का दावा करते हैं, यह भाजपा ही थी जिसने ऐसा किया।

आईएएनएस
पूंछ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment