महाराष्ट्र में बीजेपी की सीटें ज्यादा फिर भी शिंदे के सामने मजबूर होगी बीजेपी ?

Last Updated 23 Nov 2024 12:21:34 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए रूझान में बीजेपी (एनडीए) की आंधी बताई जा रही है। लेकिन बीजेपी के सामने खुश होने से ज्यादा इस बात का मंथन करने को लेकर होगा की अब आगे क्या होगा !


अमित शाह एकनाथ शिंदे

बीजेपी का मुख्यमंत्री कैसे बनेगा ! डेटा भी कुछ ऐसे ही संकेत कर रहे हैं। मगर, सवाल उठता है कि क्या इससे बीजेपी को खुश होना चाहिए? फिलहाल, डेटा देखने से तो लग रहा है कि महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने वाली है। मगर, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र में भी बीजेपी को दूसरे नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे के शक्ल में मिल सकते हैं। यानि बिहार में जैसे बीजेपी के पास ज्यादा विधायक हैं बावजूद इसके वहां जदयू के नितीश कुमार मुख्यमंत्री हैं ! कुछ वैसा ही इस बार महाराष्ट्र में होने वाला है !

कहने को तो बिहार में एनडीए की सरकार है। बीजेपी की सत्ता में भागीदारी है। बीजेपी के कोटे से दो-दो डिप्टी सीएम हैं। मगर, बीजेपी कोटे के मंत्रियों और डिप्टी सीएम की बिहार की ब्यूरोक्रेसी पर तनिक भी पकड़ नहीं है। नीतीश कुमार सबकुछ अपने हिसाब से करते हैं। जबकि, बिहार विधानसभा में बीजेपी के पास जेडीयू से काफी ज्यादा विधायक हैं। बिहार विधानसभा में आंकड़ों की बात करें तो जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है। मगर, ये भी एक सच है कि नीतीश कुमार के पास 12 सांसद हैं। अगर, नीतीश कुमार का मन डोला तो केंद्र की मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है। लिहाजा, नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री का ओहदा लेना इतना आसान नहीं है। आलम ये है कि बिहार बीजेपी के नेताओं ने तो नीतीश कुमार को 2025 चुनाव की भी गारंटी दे दी है।
अब बात महाराष्ट्र की, खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र में एनडीए का आंकड़ा 288 विधानसभा सीटों पर 220 के आसपास बना हुआ है। इसमें बीजेपी का डेटा 123 और एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना का आंकड़ा 58 सीटों के आसपास है। अब सीएम की कुर्सी को लेकर बीजेपी के लोकल नेता दावेदारी ठोक रहे हैं। मगर, ये सबकुछ इतना आसान नहीं दिख रहा। एकनाथ शिंदे के पास चार सांसद भी हैं, जो केंद्र की मोदी सरकार के लिए काफी अहम हो जाते हैं। कुल मिलाकर इस बात की चर्चा निकल पड़ी कि क्या बीजेपी के लिए महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे दूसरे नीतीश कुमार हो जाएंगे?
हालांकि, सियासत में कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है। आखिरी फैसला और दांव-पेच का खेल अभी शुरू होना बाकी है। मगर, पर्दे के उस पार की बात छोड़ दें तो पर्दे के इस पार जो सीन दिख रही है, वो बीजेपी के लिए महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी हासिल करना इतना आसान नहीं होगा। जिस तरह बिहार में बीजेपी और आरजेडी के बीच में नीतीश कुमार फंसकर मजा ले रहे, कहीं उसी तरह एकनाथ शिंदे भी सीएम की कुर्सी को एनजॉए करते दिख रहे।

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment