लोकसभा चुनाव को लकेर सुप्रिया सुले ने किया बड़ा खुलासा, कहा- भरोसा नहीं था कि...

Last Updated 28 Sep 2024 10:08:29 AM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने कहा है कि उन्होंने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से एक ‘‘फकीर’’ की तरह चुनाव लड़ा था और उन्हें अपनी जीत का ‘‘शत प्रतिशत’’ भरोसा नहीं था।


महाराष्ट्र की बारामती सीट से सांसद सुले ने एक निजी समाचार चैनल से शुक्रवार को कहा कि यह ‘‘शायद असंभव’’ है कि महाविकास अघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पार्टी के किसी नेता के नाम की घोषणा करेगी।

एमवीए के प्रमुख घटक राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुले ने कहा कि चुनाव के बाद ही गठबंधन उचित व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएगा।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी एवं अपनी भाभी सुनेत्रा पवार के साथ बारामती सीट पर हुए कड़े मुकाबले के बारे में सुले ने कहा, “मुझे शत प्रतिशत यकीन नहीं था कि मैं इस चुनाव में जीत पाऊंगी क्योंकि मैं कई मुश्किलों के बावजूद लड़ रही थी।”

राकांपा के दो गुटों में बंट जाने का जिक्र करते हुए सुले ने कहा कि उनकी पार्टी और उसका चुनाव चिह्न उनसे छीन लिया गया।

सुले ने कहा, ‘‘मैंने एक फकीर की तरह चुनाव लड़ा था।’’

सुप्रिया सुले ने सुनेत्रा पवार को बारामती सीट से हराकर लगातार चौथी बार जीत हासिल की है।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment