अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास में 11 बांग्लादेशी पकड़े

Last Updated 12 Aug 2024 08:50:05 AM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ - BSF) ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक विशेष अभियान के दौरान भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को लेकर 11 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है।


अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास में 11 बांग्लादेशी पकड़े

बीएसएफ ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि 11 बांग्लादेशियों में से दो-दो पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा से पकड़े गए जबकि सात अन्य मेघालय से लगती सीमा से पकड़े गए।

बयान में कहा गया है, "उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा।"

अगले सप्ताह स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए, पूर्वी कमान के एडीजी, बीएसएफ की अध्यक्षता में बल के कोलकाता कार्यालय में एक सम्मेलन आयोजित किया गया।

बयान में कहा गया है, "सीमा नियंत्रण, सुरक्षा और प्रबंधन को और बढ़ाने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

इसके अलावा, समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ घनिष्ठ सहयोग जारी रखने का निर्णय लिया गया।"

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment