Haryana: महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटी, 7 बच्चों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर घायल

Last Updated 11 Apr 2024 11:31:01 AM IST

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार को बस पलटने से हुए हादसे में सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई और कम से कम 15 घायल हो गए।


पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा, दुर्घटना का कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना था।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस एक पेड़ से टकरा गयी। उन्होंने कहा, ''हो सकता है कि वह नशे में हो।''

पुलिस जांच के अनुसार, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट छह साल पहले 2018 में समाप्त हो गया था।

ईद-उल-फितर की छुट्टी के बावजूद स्कूल चल रहा था।कक्षा चार से कक्षा दस तक के बच्चे कनीना के जी.एल. पब्लिक स्कूल के थे। पुलिस ने बताया कि बच्चे स्कूल जा रहे थे तभी एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय बस पलट गई।

घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

निहाल अस्पताल, महेंद्रगढ़ के रवि कौशिक ने मीडिया को बताया, "बीस बच्चों को यहां लाया गया, इनमें से चार की मौत हो चुकी थी।"

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, 12 घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जबकि दो को गंभीर हालत में रोहतक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment