Loksabha Election 2024 : अमित शाह का वंशवाद की राजनीति पर तीखा हमला, बोले- महाराष्ट्र ने 50 वर्षों तक झेला

Last Updated 06 Mar 2024 06:30:03 AM IST

Loksabha Election 2024 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को देश में वंशवाद की राजनीति पर तीखा हमला बोला और कहा कि महाराष्ट्र ने 50 साल तक शरद पवार को झेला है।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

मंगलवार शाम जलगांव में एक युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट हुआ घमंडिया (इंडिया) गठबंधन वंशवादी महत्वाकांक्षाओं वाली पार्टियों का एक समूह है, जिन्हें विकास या देश के लोगों की कोई चिंता नहीं है।

शाह ने कहा, “इन पार्टियों में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, वे भारत के लोकतंत्र को कैसे मजबूत कर सकते हैं, इसे विकसित कर सकते हैं और इसे आगे ले जा सकते हैं? सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहती हैं, उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य को सीएम बनाना चाहते हैं, शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को सीएम बनाना चाहते हैं, ममता बनर्जी अपने भतीजे (अभिषेक) को सीएम बनाने की कोशिश कर रही हैं और एमके स्टालिन अपने बेटे (उदयनिधि) को सीएम बनाना चाहते हैं…।”

उन्होंने कहा कि परिवारवाद' के बीच जनता के बारे में सोचने और देखभाल करने और 2047 तक भारत को पूरी तरह से विकसित बनाने का लक्ष्य रखने के लिए पीएम मोदी के अलावा कोई नहीं है।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र ने 50 वर्षों तक शरद पवार को झेला है, लेकिन जब आप वोट देने जाएं तो पीएम मोदी के पिछले 10 वर्षों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें… इनमें से कोई भी वंशवादी पार्टी देश को आगे नहीं ले जा सकती।”

शाह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने भारत को सुरक्षित और संरक्षित बनाया है, पूर्ववर्ती यूपीए शासन के दौरान कई बम हमले हुए, आतंकवादियों ने पाकिस्तान से मुंबई में प्रवेश किया, तबाही मचाई और बिना किसी प्रतिशोध के वापस चले गए।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "फिर बीजेपी आई और जब आतंकवादियों ने उरी और पुलवामा में हमला किया, तो पीएम मोदी ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर सर्जिकल और हवाई हमले किए।"

शाह ने कहा, “यह पीएम मोदी ही थे, जिन्होंने कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया, जो कांग्रेस की सरकारें 70 वर्षों तक नहीं कर सकीं, लेकिन राहुल गांधी ने इस पर आपत्ति जताई थी।

उन्‍होंने कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा, “राहुल बाबा संसद में मुझसे कहते थे कि धारा 370 को मत हटाओ वरना कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी। पांच साल बीत गए...ऐसा कुछ नहीं हुआ, किसी में एक कंकर तक फोंकने की हिम्‍मत नहीं हुई।''

शाह ने घोषणा की : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने इसे 5वें स्थान पर ला दिया और “यह पीएम मोदी की गारंटी है कि अगर उन्हें कोई मौका मिलता है तो तीसरे कार्यकाल में वह अर्थव्यवस्था को तीसरे स्थान पर पहुंचा देंगे।”

शाह ने कहा, “पीएम मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं। उनका बायोडाटा, पिछले 10 वर्षों का उनका प्रदर्शन और देश के लिए अगले 24 वर्षों के लिए उनका दृष्टिकोण देखें। उन्होंने हर क्षेत्र में युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोले हैं और भारत दुनिया में एक 'उज्ज्वल स्थान' है।''

उन्होंने बताया कि कैसे कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति की और रामलला को 70 साल तक टेंट में रखा, लेकिन पीएम मोदी आए और उन्होंने अयोध्या में भव्य मंदिर बनवाया और काशी-विश्‍वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनवाया।

एचएम शाह ने आंकड़ों का हवाला दिया कि कैसे पीएम मोदी के तहत देश में हर हफ्ते एक विश्‍वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है, रोजाना दो नए कॉलेज खुल रहे हैं, 33 नए स्टार्टअप आ रहे हैं, 14 किलोमीटर रेल पटरियां बिछाई जा रही हैं, 50,000 महिलाओं को सस्ते गैस सिलेंडर मिलते हैं और युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए मुद्रा लोन मिलता है।

उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने 80 करोड़ गरीब परिवारों को हर महीने 5 किलो मुफ्त राशन दिया, महिलाओं को सम्मान देने के लिए 12 करोड़ शौचालय बनाए, 12 करोड़ गैस सिलेंडर दिए, 4 करोड़ गरीबों को घर दिए, 14 करोड़ घरों को नल का पानी कनेक्शन दिया, 11 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश के सभी लोगों को मुफ्त टीके मिले।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अब पीएम मोदी के पास अंतरिक्ष स्टेशन और चंद्रमा पर एक भारतीय के उतरने जैसी और भी बड़ी योजनाएं हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ जाएं और मतदान करें। महाराष्ट्र में भाजपा को 45 से अधिक और देश में 400 से अधिक सीटें देने के लिए 'कमल' का बटन दबाएं।

सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी नेता और युवा कार्यकर्ता शामिल थे।

आईएएनएस
जलगांव (महाराष्ट्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment