शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने से क्यों डर रही है ममता बनर्जी : BJP

Last Updated 27 Feb 2024 03:01:21 PM IST

भाजपा ने संदेशखाली की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा है कि आखिर ममता बनर्जी, शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने से क्यों डर रही हैं, शाहजहां शेख के पास कौन सा राज है?




भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के मामले में सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने टीएमसी सरकार के झूठ को बेनकाब कर दिया है। कोर्ट ने टीएमसी सरकार को फटकार लगाते हुए यह साफ कर दिया है कि शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सवाल पूछा कि आखिर ममता बनर्जी, शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने से क्यों डर रही हैं?

उन्होंने कहा कि शाहजहां शेख के पास ऐसा कौन सा राज है, जिससे डर कर उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने टीएमसी नेता की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ है और उन पर अत्याचार किया गया है। इस मामले में तो शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

उन्होंने गांधी परिवार सहित विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली प्रियंका गांधी, 'न्याय यात्रा' पर निकले राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुप क्यों हैं?

राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए प्रेम शुक्ल ने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों पर भरोसा है, वही लोग भाजपा के साथ आ रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment