Maharashtra: शिवसेना के नेता को अस्पताल से मिली छुट्टी, BJP MLA ने मारी थी गोली

Last Updated 27 Feb 2024 08:37:32 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शिवसेना के नेता महेश गायकवाड़ को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई जिन पर दो फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणपत गायकवाड़ ने कई बार गोली मारी थी।


शिवसेना के नेता महेश गायकवाड़

गणपत गायकवाड़ ने उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक के केबिन के अंदर महेश गायकवाड़ और उनके एक सहयोगी पर गोली चलाई थी। इस हमले में शिवसेना के कल्याण पूर्व से नेता गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

महेश गायकवाड़ ने दावा किया, "मुझे 23 दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जब मैंने कल्याण पूर्व के मुद्दे उठाए तो गणपत गायकवाड़ परेशानी पैदा कर रहे थे। मैं इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास पहुंचा था। जब मैं किसानों पर हो रहे अन्याय को उजागर कर रहा था तो मुझे गोली मार दी गई।"

भाषा
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment