तेलंगाना में हैट्रिक से चूके KCR को BRS विधायक दल का नेता चुना गया

Last Updated 09 Dec 2023 03:23:50 PM IST

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) को नयी विधानसभा में शनिवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का विधायक दल का नेता चुना गया।


नवनिर्वाचित बीआरएस विधायकों की यहां हुई बैठक में इस संबंध में घोषणा की गई।

बीआरएस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘विधानसभा सत्र से पहले तेलंगाना भवन में हुई बीआरएस विधायक दल (बीआरएसएलपी) की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को बीआरएसएलपी का सर्वसम्मति से नेता चुना गया।’’

उसने बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी ने राव के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका पूर्व मंत्रियों टी श्रीनिवास यादव और के. श्रीहरि ने समर्थन किया। बैठक की अध्यक्षता बीआरएस संसदीय दल के नेता के. केशव राव ने की।

बीआरएस ने हालिया विधानसभा चुनाव में कुल 119 सीट में से 39 सीट जीतीं। कांग्रेस को 64 सीट मिलीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को क्रमशः आठ, सात और एक सीट मिली।

केसीआर के बेटे और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने कहा कि वह अपने पिता की चिकित्सकीय स्थिति के कारण शनिवार को बीआरएस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हो पाए और विधानसभा में शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके।

रामा राव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज उपस्थित नहीं हो पाए चार-पांच अन्य विधायकों के साथ शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा सचिव से एक और तारीख का अनुरोध किया है।’’

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की यहां एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शुक्रवार को सफलतापूर्वक कूल्हे की प्रतिरोपण सर्जरी की गई। राव एर्रावेली स्थित अपने आवास में गिर गये थे जिससे उनकी हड्डी टूट गई थी।
 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment