Karnataka में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान गोडसे के पोस्टर लहराने पर FIR दर्ज

Last Updated 11 Oct 2023 03:09:32 PM IST

कर्नाटक पुलिस ने चित्रदुर्ग शहर में भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन समारोह के जुलूस के दौरान नाथूराम गोडसे के पोस्टर लहराए जाने की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की है।


गोडसे के पोस्टर लहराने पर FIR दर्ज

चित्रदुर्ग के जोगीमट्टी रोड निवासी हनुमंथप्पा की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 505 (1) (सी), 505 1 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

घटना 8 अक्टूबर को चित्रदुर्ग में हिंदू महा गणपति शोभा यात्रा के दौरान हुई। शिकायतकर्ता ने मांग की थी कि आरोपी गोडसे का पोस्टर दिखाकर समाज में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं।

विश्व हिंदू परिषद ने गणपति प्रतिमा स्थापित की थी और डीजे संगीत के साथ भव्य पैमाने पर विसर्जन जुलूस का आयोजन किया। जुलूस में राज्य भर से लोग शामिल हुए।

युवाओं ने वीर सावरकर, शरत मदिवल, हर्ष, कर्नाटक में मारे गए हिंदू कार्यकर्ताओं और नाथूराम गोडसे के पोस्टर के साथ नृत्य किया था। इसके बाद इस घटनाक्रम से विवाद खड़ा हो गया था।

आईएएनएस
चित्रदुर्ग (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment