प्रवासी श्रमिकों पर टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु में एनटीके नेता सीमन के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 13 Mar 2023 07:20:31 AM IST

तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने सीमन के खिलाफ प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है।


तमिलनाडु टीएनके नेता सीमन

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एनटीके के संस्थापक-नेता ने 13 फरवरी को इरोड में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रवासी श्रमिकों को धमकी दी थी कि उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे।

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर तमिलनाडु में हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ खुले तौर पर हिंसा का आह्वान करने के लिए सीमन के खिलाफ सामने आए थे।

इरोड पुलिस ने कहा कि सीमन के खिलाफ दर्ज मामले में भारतीय दंड संहिता धारा 153बी (आरोप, दावे, राष्ट्रीय एकीकरण के लिए पूर्वाग्रह), 505 (1) (सी) (किसी भी वर्ग या समुदाय को उकसाने का इरादा या उकसाने की संभावना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) जोड़ी गई है।

पुलिस ने 22 फरवरी को उसी भाषण के दौरान दलित समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में सीमन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment