गोडसे के वारिसों के लिए भारत में कोई जगह नहीं : एम.के. स्टालिन

Last Updated 30 Jan 2022 11:08:18 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने लोगों से यह संकल्प लेने का आग्रह किया है कि नाथूराम गोडसे के उत्तराधिकारियों के लिए कोई जगह नहीं है, जिन्होंने भारतीय धरती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी।


गोडसे के वारिसों के लिए भारत में कोई जगह नहीं : एम.के. स्टालिन

मुख्यमंत्री ने रविवार को मरीना बीच पर महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद एक ट्वीट कर लोगों से भाईचारे और प्रेम को पोषित कर एकता बनाए रखने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, "आइए हम एक संकल्प लें कि गोडसे के वारिसों और उनके बुरे विचारों के लिए भारतीय धरती में कोई जगह नहीं है।"

हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने न तो किसी का जिक्र किया और न ही किसी का नाम लिया।

राज्यपाल आर.एन. रवि ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजभवन में उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की।

उन्होंने छुआछूत के खिलाफ शपथ भी दिलाई और महात्मा गांधी के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वतंत्रता आंदोलन के नेता थे और सत्य के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता थी।



राज्यपाल ने यह भी कहा कि अहिंसा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सेवा करना अनुकरणीय थी।

हरिजन सेवक संघ के छात्र और राजभवन के अधिकारी अस्पृश्यता के खिलाफ राज्यपाल के संकल्प में शामिल हुए।

राज्यपाल ने राजभवन में छात्रों से भी बातचीत की और छात्रों को महात्मा गांधी की आत्मकथा वितरित की।

उन्होंने अधिकारियों से छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग की व्यवस्था करने का भी आह्वान किया, ताकि वे अपने भविष्य के कैरियर की संभावनाओं को चुन सकें।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment